गणपति ज्वेलर्स के दूसरा भव्य शोरूम का होगा उद्घाटन
भागलपुर के खरमनचक स्थित गणपति ज्वेलर्स का दूसरा भव्य शोरूम का उद्घाटन 10 नवंबर को होने जा रहा है। इसको लेकर प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर जितेंद्र वर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि शहर के अंदर यह हमारा दूसरा शोरूम है।
इस नए शोरूम को खोलने का हमारा एक ही मकसद था। शहर से अलग प्रतिष्ठान वहां खोलें जहां पर पार्किंग के साथ-साथ ग्राहकों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसको लेकर यह शोरूम का उद्घाटन धनतेरस के शुभ अवसर पर 10 नवंबर को होने जा रहा है।
वहीं विनीत वर्मा ने कहा कि धनतेरस की अवसर पर हमारे यहां से सोने चांदी हीरे के आभूषण की खरीदारी करने पर ग्राहकों को भारी छूट के साथ साथ उपहार भी दिया जाएगा।
प्रेस वार्ता में विनीत वर्मा, सुभाष चंद्र ,शंक्षाक ,काकू श्रीवास्तव समेत दुकान के कई कर्मचारी शामिल थे।