बिहार में बिजली के स्मार्ट मीटर का सर्वर हुआ ठीक
पटना। पटना समेत राज्यभर के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। कंपनी का दस दिनों से खराब चल रहा बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप गुरुवार की दोपहर ठीक हो गया। अब स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता इस एप के जरिए मीटर को रिचार्ज के साथ अपने बिजली खपत के बैलेंस को भी देख सकते हैं।
28 अक्टूबर से सर्वर में थी खराबी
नॉर्थ और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत ‘बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप’ में 28 अक्टूबर से तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो गई थी, जिसके कारण शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का बैलेंस नहीं देख पा रहे थे और न ही एप के माध्यम से रिचार्ज कर पा रहे थे। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए वितरण कंपनियों ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए वैकल्पिक रिचार्ज माध्यमों की व्यवस्था की थी। उपभोक्ताओं के लिए सुविधा एप अथवा वेबसाइट www. sbpdcl. co. in / www. nbpdcl. co. in अथवा बिजली विभाग के अधिकृत काउंटर के माध्यम से अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को रिचार्ज की सुविधा दी गई थी। तकनीकी समस्या के समाधान तक किसी भी उपभोक्ता की विद्युत आपूर्ति बैलेंस समाप्त होने पर भी बाधित नहीं की जा रही थी।
उपभोक्ताओं को मिली राहत
स्मार्ट मीटर वाले अधिकतर उपभोक्ता बिहार बिजली स्मार्ट मीटर एप से अपने मीटर को रिचार्ज करते हैं। इसके बंद होने से परेशानी बढ़ गई थी। रिचार्ज से लेकर बैलेंस तक नहीं देख पा रहे थे। इन्हें राहत पहुंची है।
बिल जमा करने वालों का होगा एडजस्ट
एप में खराबी के दौरान जो उपभोक्ता औसत बिजली खपत अनुसार पैसा जमा किए उनका बिल में एडजस्ट होगा। उसकी प्रक्रिया शुरू है। अब स्वयं रिचार्ज पर बिजली भी बहाल होने लगी है।
रिचार्ज पर मिलेगी छूट
प्रीपेड स्मार्ट मीटर के रिचार्ज पर उपभोक्ताओं को कुल 3 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जिसमें पूर्व भुगतान पर 1.5 प्रतिशत, ऑनलाइन रिचार्ज पर 1 प्रतिशत तथा स्मार्ट मीटर पर 0.50 वित्तीय लाभ शामिल है। उपभोक्ता अगर अपने खाते में 2000 रुपये या इससे अधिक जमा रखेंगे तो उन्हें ब्याज का लाभ भी मिलेगा।
सोमवार से कटेगा कनेक्शन
स्मार्ट मीटर का सर्वर ठीक हो चुका है। जिन उपभोक्ताओं का बैलेंस माइनस में जा चुका है उनकी बिजली रविवार तक छुट्टी होने के कारण नहीं कटेगी। सोमवार से बैलेंस में माइनस में जाने वाले वाले उपभोक्ताओं की बिजली कट सकती है। बिजली कंपनी ने वैसे उपभोक्ताओं को सहूलियत भी दी है, जिनका बैलेंस 50 हजार से अधिक हो जाएगा वो एक बार में जमा नहीं कर पाएंगे तो किस्त में जमा कर सकेंगे। विद्युत कार्यपालक अभियंता को इसके लिए स्वीकृत किया गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.