सावन की छठी सोमवारी को शिवालय सजधज कर तैयार, आज सिद्धि योग में बाबा को जल चढ़ाएंगे श्रद्धालु
सावन की छठी सोमवारी को लेकर शिवालय सजधज कर तैयार है। सोमवार को सिद्धि योग व पुनर्वसु नक्षत्र में श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। इसके साथ अधिकमास में पड़ने वाले सोमवारी का समापन हो जाएगा।
भूतनाथ मंदिर में 71 किलो गुलाब व कमल फूलों और माला के साथ भगवान का भव्य शृंगार होगा। शिवभक्त राहुल पचेरीवाला ने बताया कि कोलकाता से फूल मंगाया गया है। अंतिम सोमवारी पर बर्फ से बाबा का शृंगार होगा। मंदिर का पट अहले सुबह तीन बजे खुल जाएगा। वहीं बूढ़ानाथ मंदिर में भी पंडित ऋषिकेश पांडेय के नेतृत्व में बाबा का शृंगार फूलों से होगा। प्रबंधक बाल्मिकी सिंह ने बताया कि अधिकमास में पड़ने वाले यह अंतिम सोमवारी है।
वहीं आदमपुर स्थित शिवशक्ति मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क गंगाजल की व्यवस्था रहेगी। महंत अरुण बाबा के नेतृत्व में बाबा का दूध, दही, पंचामृत से शृंगार होगा। मंदिर से जुड़े दिनेश मंडल ने बताया कि छठी सोमवारी पर पांच सौ श्रद्धालुओं के लिए जलपात्र के साथ गंगा जल की व्यवस्था की गयी है। पंडित विजयानंद शास्त्रत्त्ी ने बताया कि कुपेश्वरनाथ मंदिर में फूल व दूध से बाबा का शृंगार होगा।
श्रद्धालुओं से पटा गंगा तट
सावन की छठी सोमवारी को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं से गंगा तट पटा रहा। इस दौरान कई जगहों से डाक बम व साधारण कांवरिया बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट व छोटी खंजरपुर आदि पहुंचकर जल लेकर बाबा बासुकीनाथ, गोनूधाम, ज्येष्ठगौरनाथ, धन्नु-मन्नुधाम, शिवपुर मंदिर आदि निकले। घाटों पर सुबह से लेकर देर रात तक हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी। हालांकि मलमास के कारण श्रद्धालुओं की संख्या भी कम ही रही है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.