‘थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं लोकतंत्र को मारा है’, PK के समर्थन में आई ओवैसी की AIMIM
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने कहा कि हम लोग भी चाहते हैं कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा रद्द हो. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का सभी को अधिकार है. इसके बावजूद भी अगर पुलिस अनशन करने से रोकती है तो ठीक नहीं है.
पीके को मिला एआईएमआईएम का साथ: अख्तरूल ईमान ने किशनगंज में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की बात सामने आ रही है. अगर ऐसा किया गया है तो यह बहुत ही गलत बात है. उन्होंने कहा कि यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि लोकतंत्र को मारा गया है. इसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा.
“अगर थप्पड़ मारने वाली बात सही है, जैसा कि तस्वीर में दिख रहा है तो ये थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं लोकतंत्र को थप्पड़ मारी गई है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अवाम को ऐसी सरकार के खिलाफ आगे आना चाहिए. बीपीएसएसी 70वीं परीक्षा में अनियमितता हुई, छात्रों की मांग के साथ हमलोग खड़े हैं.”- अख्तरूल ईमान, प्रदेश अध्यक्ष, एआईएमआईएम
क्या सरकार गंगा जल से धुली हुई है?:एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने की सबको छूट है. उन्होंने कहा कि क्या सरकार गंगा जल से धुली हुई है. अख्तरूल ईमान ने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर खुद कई आरोप लगे हुए है और सरकार दमनकारी नीति अपना रही है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएग. उन्होंने कहा कि हमलोग बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के साथ खड़े हैं. हमलोग भी चाहते हैं कि 70 बीपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा दोबारा से आयोजित हो.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.