31 साल देश की सेवा कर घर लौटा जवान, गाजे-बाजे के साथ हुआ ग्रांड वेलकम, हर कोई कर रहा सैल्यूट
बिहार के रोहतास में देश सेवा कर अपने घर लौटे भारतीय सेवा के जवान का गांव के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. नजारे को देखकर कोई भी बता सकता है आम जनता के मन मे भारतीय सेना का क्या स्थान है. भारतीय सेना में रहकर 31 वर्ष देश की रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए सूबेदार अखिलेश सिंह का गांव वालों ने देश के बेटे को फूल मालाओं से लाद दिया.
रोहतास में रिटायर्ड जवान का स्वागत: भदोखरा गांववासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ ढोल नगाड़े और राहों में फूल भी बरसाए. वहीं महिलाओं ने आरती भी उतारी. इतना ही नहीं पूरे गांव के लोग एकत्र हुए और जवान के सम्मान में नाच गाना करते हुए उनके घर तक पहुंचे. पूरे रास्ते भारत माता के जयकारे लगाए गए. बाद में भोज का भी आयोजन किया गया.
भारतीय सेना में जुड़ने की दी प्रेरणा: जम्मू कश्मीर में आर्मी में जेसीओ के पद पर तैनात आर्मी मैन सूबेदार अखिलेश सिंह ने बताया कि मैं भारतीय सेना में 31 साल देश के लिए सेवा कर सेवानिवृत्त होकर वापस अपने गांव लौटा हूं. मुझे काफी गर्व है कि मैंने अपने देश की सेवा की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी युवा वर्ग से यही कहना चाहूंगा कि आप सब भी भारतीय सेना ज्वॉइन करिए. हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है.
“देश सेवा के उपरांत जो सम्मान मिला. इससे काफी गदगद हूं. इतना गांव वालों का प्यार मिलेगा इसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. एक सैनिक के लिए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. लोगों का जो प्यार मिला वह इसका कर्ज कभी चुका नहीं सकते हैं.”-सूबेदार अखिलेश सिंह, रिटायर जवान
सम्मान से काफी गदगद हूं: अखिलेश सिंह कहते हैं कि देश सेवा के उपरांत गांव आने पर इतना मान सम्मान मिलने से वह गदगद है। बता दे कि पिछले कुछ वर्षों से सेना के जवानों के प्रति लोगों में सम्मान की भावना का विकास हुआ है. गांव के सीमा पर लोग घंटों अपने बेटे का इंतजार कर रहे थे। सड़क पर लोग ढोल बजा के साथ मौजूद रहे.
“यह पल उनके लिए भावुक कर देने वाला है. भाई सेना की लंबी नौकरी कर गांव लौटा तो पूरा गांव के लोग ही उनके सम्मान में खड़े हो गए. राष्ट्र सेवा करने वालों का यह सम्मान हम सबको प्रेरित करती है.” -अशोक सिंह, जवान के बड़े भाई
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.