नई दिल्ली। दिल्ली के देवली गांव में बुधवार सुबह एक शख्स ने शादी की सालगिरह पर अपने सेवानिवृत्त सेना अधिकारी पिता, मां और बहन की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी।
शर्मनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अर्जुन मॉर्निंग वॉक पर निकल गया। कुछ देर बाद लौटकर शोर मचाया और परिजनों की हत्या किए जाने का झूठा नाटक करते हुए पुलिस को सूचित किया। जांच के दौरान घर में फ्रेंडली एंट्री होने के कारण पुलिस को शक हआ और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपराध कबूल लिया।