भागलपुर : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में शराब के आदि एक पिता को पुत्र ने नशे की हालत में थाना पहुंचा दिया। पुत्र का कहना था कि नशे में पिता घर में हंगामा एवं मारपीट करते हैं। परिवार वाले इनके इस रवैये से परेशान हैं। थाना द्वारा शराबी मो. गप्फार शाह को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया। मामले में पुअनि बबलू पंडित के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज किया गया।
भागलपुर : बेटे ने शराबी पिता को पहुंचाया थाना


Related Post
Recent Posts