भागलपुर। भागलपुर-दुमका रेल मार्ग पर जल्द ही सभी ट्रेनों की रफ्तार बढ़ायी जाएगी। दरअसल, इस सेक्शन में ट्रैक को दुरुस्त करने का काम चल रहा है और ट्रैक स्पीड 90 किमी प्रतिघंटा से 110 किमी प्रतिघंटा करने की तैयारी है। सेक्शन में ट्रैक की क्षमता बढ़ने के बाद इस रेलखंड पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और कविगुरु एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की रनिंग टाइम भी घट जाएगी।
एक जनवरी से बदल रही ट्रेनों की टाइमिंग शेड्यूल के अनुसार ही वंदे भारत एक्सप्रेस का रनिंग टाइम पांच मिनट कम कर दिया गया है। जब पूरे सेक्शन में ट्रैक को सुदृढ़ कर दिया जाएगा तो वंदे भारत की रनिंग टाइम में और कमी हो जाएगी। जब यह ट्रेन चली थी तो भागलपुर से हावड़ा तक की दूरी छह घंटे में तय हो रही थी। एक जनवरी से 5.55 घंटे में यह ट्रेन हावड़ा पहुंचाएगी। इसी तरह गोड्डा-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का गोड्डा से किऊल के बीच 10 मिनट रनिंग टाइम कम कर दिया गया है। ट्रैक की क्षमता बढ़ने के बाद कविगुरु एक्सप्रेस सहित इस रेलखंड पर चलने वाली अन्य ट्रेनों की रनिंग टाइम में भी कमी हो जाएगी। मालदा रेल मंडल के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि भागलपुर-दुमका रेलखंड पर भागलपुर से मंदारहिल के बीच ट्रैक को दुरुस्त कर सेक्शन स्पीड बढ़ाने पर काम हो रहा है। उम्मीद है कि नए साल में यह काम पूरा हो जाएगा। सेक्शन की स्पीड 110 किमी प्रति घंटे कर दी जाएगी। इससे ट्रेनों की रनिंग टाइम कम हो जाएगी।
बढ़ेगी स्पीड
● मंदारहिल सेक्शन में 110 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की तैयारी
● इसके लिए पूरे सेक्शन में काम कराया जा रहा, ट्रैक बदले जा रहे
● अभी अधिकतम स्पीड 90 किमी प्रति घंटे की है इस सेक्शन में
● ट्रैक स्पीड बढ़ी तो एक्सप्रेस ट्रेनों की गति और तेज हो जाएगी