धुरंधरों ने दिया धोखा, सूर्यकुमार ने वर्ल्ड कप में खेली गजब पारी, अकेले सूर्या ने ढाया कहर

GridArt 20240620 215829206

आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 8 में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरी. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉप बल्लेबाजों को चलता कर भारत के अच्छी शुरुआत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. धुरंधरों के फ्लॉप होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा थामा और अकेले ही अफगान बल्लेबाजों की खबर ले डाली।

अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 के पहले मैच में भारतीय टीम को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली. टीम इंडिया के टॉप चार बल्लेबाजों को अफगान टीम के गेंदबाजों ने चलने का मौका नहीं दिया. कप्तान राशिद खान ने तीन बड़े शिकार करते हुए भारत को बैक फुट पर धकेल दिया. तूफानी बल्लेबाजी कर रहे ऋषभ पंत को पहले आउट किया इसके बाद विराट कोहली को चलता किया फिर शिवम दुबे का भी विकेट झटक लिया. सूर्यकुमार ने टीम को मुश्किल के निकाला और धुंआधार फिफ्टी जमा दी।

सूर्यकुमार ने अकेले निकाला दम

एक के बाद एक चार झटके लगने के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने अपना खेल जारी रखा. भारतीय टीम के लिए मुश्किल में ऐसी पारी खेली जिसने अफगानिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस धुरंधर ने 27 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से फिफ्टी जमाई. यह टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी है. इससे पहले मेजबान अमेरिका के खिलाफ उस बैटर ने फिफ्टी जमाई थी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Related Post
Recent Posts