Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

BJP दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन, सुशील मोदी को पद्म भूषण मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह

ByLuv Kush

जनवरी 26, 2025
IMG 0070

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री की मौजूदगी में झंडा फहराया गया. बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

दिलीप जायसवाल ने किया झंडोत्तोलन: पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत सैकड़ो बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वो गणतंत्र दिवस के मौके पर समस्त बिहार वासियों को शुभकामनाएं देते हैं और आने वाला बिहार विकसित हो इसकी कामना करते हैं.

“बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी को मरणोपरांत सम्मान दिया गया है. यह हमारे लिए खुशी का मौका है. इसके अलावा दिवंगत किशोर कुणाल और दिवंगत शारदा सिन्हा जी को भी मरणोपरांत सम्मान मिला है. यह हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता का अवसर है.”सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

“मैं गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त बिहार वासियों को शुभकामनाएं देता हूं आने वाला बिहार विकसित हो इसकी कामना हमने की है बिहार को विकसित बनाने का शपथ भी हमने लिया है.”दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष , बीजेपी

सुशील मोदी को मरणोपरांत सम्मान: वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के कई महान विभूतियों को सम्मान मिला है. कुछ को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है. बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी को मरणोपरांत सम्मान दिया गया है. यह बीजेपी परिवार के लिए खुशी का मौका है. बता दें कि सुशील मोदी बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य में भाजपा के उत्थान के शिल्पकारों में से एक थे. राजद प्रमुख लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जेपी आंदोलन के तीन प्रसिद्ध उत्पादों में से एक, सुशील कुमार मोदी को कैलाशपति मिश्रा के बाद बिहार में बीजेपी का सबसे बड़ा नेता माना जाता था.

“बीजेपी के बड़े नेता सुशील मोदी को मरणोपरांत सम्मान दिया गया है. यह हमारे लिए खुशी का मौका है. इसके अलावा दिवंगत किशोर कुणाल और दिवंगत शारदा सिन्हा जी को भी मरणोपरांत सम्मान मिला है. यह हमारे लिए अत्यंत प्रसन्नता का अवसर है.”सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *