10 हजार कम होने पर जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं प्रभारी थानाध्यक्ष

IMG 3372IMG 3372

कटिहार के रोशना थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह पर पशु तस्कर इब्राहिम नामक व्यक्ति से तय की गई रकम 50 हजार की राशि में 40 हजार मिलने एवं शेष 10 हजार नहीं मिलने पर मवेशी तस्कर को जेल भेजने की बातचीत करने का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो की पुष्टि voice of bihar नहीं करता है। इस संबंध में जब रोशना थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह से जब संपर्क साधा गया तो उनसे बात नहीं हो पाई। अब देखने वाली बात यह है कि कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा इस वायरल ऑडियो पर क्या कार्रवाई करते हैं। वहीं नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि ऑडियो करीब दो माह पूर्व का है। अब तो रोशना थाना पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पशु तस्कर का नेटवर्क कितना मजबूत है और करप्शन कितना जड़ जमाई बैठा हुआ है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp