छात्रा ने शिक्षा विभाग के ACS एस. सिद्धार्थ से ऐसा सवाल किया…जिसे सुनकर दंग रह गए, दिया यह जवाब…
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ शिक्षा में सुधार को लेकर काम कर रहे हैं. शिक्षकों-छात्रों की समस्या के समाधान को लेकर कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में हर शनिवार शिक्षक-शिक्षा से जुड़े 10 सवालों का जवाब भी दे रहे हैं. शिक्षा की बात-हर शनिवार के एपिसोड-7 में आज शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ के सामने एक बच्ची ने सवाल किया, जिसे सुनकर एसीएस दंग रह गए।
चेकिंग के समय सबकुछ ठीक-ठाक कहने को कहा जाता है
एक छात्रा अनिता कुमारी ने एक गंभीर सवाल पूछा. छात्रा ने एसीएस से कहा कि, मेरे स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. जब भी मेरे स्कूल में चेकिंग वाले सर या मैम आती हैं, तो टीचर बोलते हैं की कॉपी-किताब निकाल लो, चेकिंग वाले आए हुए हैं. वे कुछ भी पूछें तो कह देना कि सब होता है.
यह गलत है…शिक्षकों में जिम्मेदारी होनी चाहिए- एसीएस
छात्रा के सवाल पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जवाब दिया कि, यह तो गलत है. चेकिंग क्या है… रोज होनी चाहिए. शिक्षकों को रिस्पांसिबिलिटी होनी चाहिए, चेकिंग हो या नहीं हो कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए. सभी टीचर्स को पढ़ना चाहिए, चेकिंग हो या नहीं हो, इससे क्या मतलब है ? सभी शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.