बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला शेखपुरा जिले से सामने आ रहा है. जहां जिले के बरबीघा-सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग पर टॉल प्लाजा के निकट एक बेकाबू हाइवा की ठोकर से बाइक सवार 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. जबकि मृतका के मां-बाप गंभीर रुप से घायल हो गए।
बरबीघा रेफरल अस्पताल में कराया भर्ती: घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बरबीघा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, घटना में बालिका के मां की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया है।
8वीं की छात्रा थी बच्ची: इस घटना में आठवीं कक्षा की होनहार छात्र की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना में मृत बालिका की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के मालदह गांव निवासी ज्योति वत्स की पुत्री कलीवत्स के रूप में की गई है. जबकि घटना में गंभीर रूप से घायल मृतका की मां कंचन देवी का इलाज चल रहा है।
मां के साथ नानी घर गई थी बच्ची: जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले ज्योति वत्स अपनी बेटी और पत्नी को अपना ससुराल पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल स्थित बकमा गांव पहुंचाए थे. जहां उनके ससुराल में छठ व्रत था. वे अपनी बाइक पर सवार होकर पत्नी तथा बेटी को घर लाने ससुराल के लिए निकले थे. ससुराल से तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. तभी टोल प्लाजा के समीप यह घटना घटित हो गया।
घटनास्थल पर छात्र की मौत: घटना में पुत्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि मृतिका की माँ की स्थिति चिन्ताजनक बानी हुई है. मृतका एक भाई और एक बहन थी. घटना के बाद पुलिस ने मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।