भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र के चुनिहारी टोला का रहने वाला छात्र कनिष्क खेतान घर लौट आया है। वह 28 जनवरी को लापता हो गया था। घर वालों ने थाने में लिखित शिकायत की थी। उसके घर लौटने के बाद पिता उसे साथ लेकर गुरुवार को थाना पहुंचे। छात्र ने बताया कि वह कुंभ स्नान के लिए गया था। घर वालों ने कुंभ जाने से मना किया था इसलिए वह घर से निकलकर वहां चला गया था।