बिहार के अरवल में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला को पीटने वाले दारोगा पर कार्रवाई की गई है। बुजुर्ग से मारपीट करने वाले दारोगा राघव कुमार झा को सस्पेंड कर दिया गया है। अरवल एसपी ने मंगलवार को आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित बुजुर्ग लाखमणो देवी राजद के प्रदेश सचिव रामाशीष रंजन और अरवल मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन की मां हैं।
दरअसल, ये पूरा मामला बीते 29 नवंबर का है। अरवल जिले के खजुरी पैक्स चुनाव के दरम्यान ड्यूटी पर तैनात एसआई राघव झा पर एक पक्षीय होने का आरोप लगा था। इस दौरान एक उम्मीदवार के पिता रामाशीष रंजन और चाचा अभिषेक रंजन से पुलिस की नोंकझोक हो गई थी। उसी रात पुलिस की टीम ने दोनों के घर छापेमारी की थी और छापेमारी में एसआई राघव झा ने 80 वर्षीय वृद्ध लखमणो देवी की पिटाई भी की थी। पिटाई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
इस घटना के विरोध में सांसद और विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी, डीएम से भी मिला था, लेकिन पुलिस ने आरोपी दारोगा पर कोई कार्रवाई नहीं की। इधर विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने इस मामले को विधान परिषद में जोर-शोर से उठाया। नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्वयं संज्ञान लिया और कहा कि दोषी पुलिसकर्मी पर अवश्य कार्रवाई होगी। विधान परिषद में मामला उठते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया। अरवल एसपी ने मामले की जांच कराई। जांच में एसआई राघव झा को दोषी पाया गया। इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से दारोगा को निलंबित कर दिया।