पति की प्रताड़ना से अधीक्षक ने की थी खुदकुशी

crime suicidecrime suicide

नवादा। वृहद आश्रय गृह (बालिका यूनिट) की अधीक्षक कुमारी प्रियंका ने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या की थी। नवादा के डीएम रवि प्रकाश द्वारा 31 मार्च को अधीक्षक की आत्महत्या मामले की जांच के लिए गठित दो सदस्यीय जांच टीम ने इस बारे में वृहद आश्रय गृह की कई कर्मियों और बच्चियों से बयान लिया। जिससे इस बात का खुलासा हुआ कि अधीक्षक को उसके पति द्वारा बुरी तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था। कुमारी प्रियंका ने पूर्व में प्रेम विवाह किया था। दिसम्बर 2022 में उन्होंने सामाजिक विवाह किया। वे शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं। पति द्वारा उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की जाती थी। बार-बार घर बुलाया जाता था। उन पर किसी और से अफेयर होने का शक किया जाता था। उनसे सारे पैसे ले लिये जाते थे।

जिसके कारण उनके पास बीमारी का इलाज कराने तक के लिए पैसे नहीं होते थे।

इसके लिए वह अक्सर अन्य कर्मियों से उधार पैसे लेती थी। इन प्रताड़नाओं से तंग आकर ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया।

कार्य से नहीं बल्कि पति से थी परेशान

दो सदस्यीय जांच टीम की अधिकारी वन स्टॉप सेंटर की केन्द्र प्रशासक राजकुमारी तथा महिला एवं बाल विकास निगम की जिला मिशन समन्वयक हिना तब्बसुम द्वारा जांच के क्रम में वृहद आश्रय गृह की भंडारपाल-सह- लेखापाल खुशबू कुमारी, वृहद आश्रय गृह की गृह माता अनीता कुमारी, गृह माता संगीता कुमारी, सहायक रसोईया मीरा देवी, पारा मेडिकल पर्सन स्नेहलता व कांस्टेबल सोनी कुमारी के बयान दर्ज किये गये। इनके अलावा वृहद आश्रय गृह की कई बच्चियों ने भी प्रताड़ना के आरोपों को सही बताया और कुमारी प्रियंका के व्यवहार व उनकी कार्यकुशलता की सराहना की। जांच में वृहद आश्रय गृह के कार्यों व प्रशासनिक कार्यों से परेशानी की बात को भ्रामक व निराधार बताया गया तथा कहा गया कि वह कार्यालय का कार्य बेहद अच्छे तरीके से करती थीं और इसे लेकर उन्हें बिल्कुल भी तनाव नहीं होता था। वह सिर्फ अपने पति से परेशान थीं।

डीएम ने कार्रवाई का आदेश दिया

जांच से स्पष्ट है कि कुमारी प्रियंका को उनके पति गणेश कुमार सिंह द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। जिससे उन्होंने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाया। डीएम ने संबंधित पदाधिकारी (एडीसी) को उनके पति के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जांच में यह बात भी सामने आयी कि आत्महत्या के एक-दो दिन पूर्व वह काफी रो रही थीं। पूछने पर कहा था कि अब जीने की इच्छा नहीं होती। बहुत थक गई हूं अपनी जिन्दगी से। इससे पूर्व पिछले वर्ष भी कुमारी प्रियंका ने पति से फोन पर विवाद में आत्महत्या करने की कोशिश की थी। इस मामले में नगर थाने में 07 जुलाई 2024 को सनहा संख्या- 376/24 दर्ज है। पूर्व में उनके पति गणेश कुमार सिंह ने जिला बाल संरक्षण ईकाई को एक भ्रामक मेल कर उन पर झूठे अपहरण का भी आरोप लगाया था। बाद में उसने इसके लिए माफी भी मांगी थी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp