Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पटना :आसरा गृह की अधीक्षिका निलंबित

ByKumar Aditya

नवम्बर 15, 2024
1442bf6d 59fb 4ccc bf70 a5e76263aaa4 jpeg

पटना। राज्य सरकार ने तीन बच्चियों की मौत के बाद पटेलनगर स्थित आसरा गृह की अधीक्षिक को निलंबित कर दिया है और सभी कर्मियों को वहां से हटा कर दूसरे कर्मियों की तैनाती की गयी है। वहीं, आसरा गृह में खाद्य सामग्री आपूर्तिकर्ता दीपू इंटरप्राइजेज के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव (एसीएस) हरजोत कौर बम्हरा ने सभी जिलों के जिलाधिकारी को विभाग के तहत संचालित सभी आश्रय गृह, बाल गृह, बालिका गृह, पर्यवेक्षण गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (सॉ) की जिलास्तरीय टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश दिया है। साथ ही, एएसीएस हरजोत कौर ने स्वयं पटना के आसरा गृहों का निरीक्षण किया है और पीएमसीएच जाकर पीड़ितों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहीं, खाद्य सामग्री की रिपोर्ट निदेशालय को प्राप्त हुई, जिसमें इस्तेमाल किए गए हल्दी और धनिया की गुणवत्ता खराब पायी गयी। इसके ऑयल कलर बेस्ड होने की शिकायत भी पायी गयी। एसीएस हरजोत कौर बम्हरा अचानक पटेलनगर स्थित आसरा गृह एवं राजीव नगर स्थित आसरा गृह का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने रहने वाले संवासिनों से मुलाकात की और उनके खानपान एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली। वहां के रहन-सहन का तौर तरीका भी देखा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading