घर से स्कूल के लिए निकले शिक्षक रास्ते से बाइक समेत हो गये गायब, परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
जमुई के झाझा प्रखंड के नया प्राथमिक विद्यालय लेटवा के शिक्षक अचानक गायब हो गये हैं। बांका के रहने वाले शिक्षक रफाकत हुसैन घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे लेकिन ना तो स्कूल पहुंचे और ना ही घर ही लौटे। अचानक शिक्षक के गायब होने से परिजन काफी परेशान हैं। परिजनों ने उन्हें हर जगह खोजा लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका।
लापता शिक्षक बांका के चांदन थाना क्षेत्र के कुरुमटांड गांव के रहने वाले तस्लीम अंसारी के पुत्र हैं। पिता ने बेटे के अचानक गायब होने की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने जमुई के सिमुलतला थाना के अलावे बांका के भैरोगंज आनंदपुर ओपी में भी इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसे लेकर लिखित आवेदन दिया है और पुलिस से बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पिता तस्लीम अंसारी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रफाकत हुसैन स्कूल के शिक्षक हैं। वो बच्चों को पढ़ाने के लिए सुबह 8 बजे ही घर से स्कूल के लिए निकले थे। लेकिन झाझा के नवीन प्राथमिक विद्यालय लेटवा में वो पहुंचे ही नहीं और ना ही वापस घर ही लौटे। घरवालों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका पता नहीं चल सका। घर से वे बाइक लेकर निकले थे जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 51ई 6602 है और मोबाइल नंबर 7488636540 है। मोबाइल पर पिता ने बात करने की कोशिश की लेकिन वह ऑफ मिला। शिक्षक के अचानक गायब होने से पूरा परिवार परेशान है और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.