विजय मर्चेंट U16 ट्रॉफी जीत कर बिहार पहुंची टीम, पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

1200 675 23277177 264 23277177 1736266485014

पटना : विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 पुरुष प्लेड ग्रुप फाइनल में त्रिपुरा को 133 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली बिहार क्रिकेट टीम आज पटना पहुंची. पटना हवाई अड्डे पर जब टीम पहुंची तो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टीम का जोरदार स्वागत किया गया. CISF कमांडेंट ललित परमार ने टीम के कोच राजू और मैनेजर प्रभाकर को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया. इसके बाद, BCA के कर्मचारियों ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर उन्हें इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी.

BCA अध्यक्ष ने जीत की दी बधाई

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को बधाई दी. उन्होंने कहा कि ”यह जीत न केवल हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाएगी, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरित भी करेगी. यह राज्य के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत है. हम अपने खिलाड़ियों को इस तरह से तैयार कर रहे हैं कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं और बिहार क्रिकेट का नाम रौशन करें.”

गेंदबाज मोहित कुमार ने लिए 30 विकेट

उन्होंने आगे कहा कि यह जीत बिहार क्रिकेट के लिए नए अवसरों और उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करेगी. यह विजय बिहार क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है. हमारे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने पूरे राज्य को गर्व महसूस कराया है. ये युवा खिलाड़ी बिहार क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहे हैं. इस जीत में दोनों पारियों में गेंदबाज मोहित कुमार ने चार-चार विकेट लिए और पूरे टूर्नामेंट में 30 विकेट हासिल करके रिकॉर्ड बनाया.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.