लाठीचार्ज मामले की जांच के लिए टीम पहुंची पटना : घायल कार्यकर्ताओं से करेगी बात, मृतक के परिजनों से भी होगी मुलाकात

GridArt 20230715 110530049

पटना: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज और बीजेपी नेता की मौत मामले में पार्टी एक्शन में आ गयी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मामले की जांच के लिए 4 सदस्यीय कमिटी का गठन कर दिया है, जो पूरे मामले की जांच कर पार्टी अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।

इधर, जांच कमिटी के गठन के बाद टीम के संयोजक रघुवर दास और सांसद मनोज तिवारी पटना पहुंच गये हैं। जानकारी के मुताबिक पूरी टीम सुबह 10 बजे विधानसभा मार्च के दौरान रणक्षेत्र बने डाकबंगला चौराहे का निरीक्षण करेगी। साथ ही पूरी टीम गांधी मैदान भी जाएगी, जहां से मार्च की शुरुआत हुई थी।

इसके बाद बीजेपी की जांच टीम PMCH पहुंचकर अस्पतालों में भर्ती बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेगी और पूरे मामले को समझने की कोशिश करेगी।

पीएमसीएच के बाद बीजेपी की जांच टीम IGIMS के लिए जाएगी, जहां घायलों से मुलाकात करेगी। इसके बाद बीजेपी की टीम राजवंशी नगर हड़्डी अस्पताल भी जाएगी, जहां कई बीजेपी कार्यकर्ता भर्ती हैं। इन सभी जगहों का दौरा करने के बाद पूरी जांच टीम बीजेपी प्रदेश दफ्तर पहुंचेगी और फिर 3 बजे के करीब बीजेपी दफ्तर में ही जांच टीम मीडिया से मुखातिब होगी।

मीडिया से मुखातिब होने के बाद पूरी जांच टीम जहानाबाद के कल्पा गांव के लिए निकलेगी, जहां बीजेपी नेता विजय सिंह का घर है। वहां बीजेपी की टीम विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात करेगी और फिर टीम पटना लौट आएगी।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts