बीपीएससी छात्रों द्वारा बिहार के पटना में विरोध प्रदर्शन जारी है। बिहार सरकार द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज करवाया गया, बावजूद इसके छात्र अपनी मांग लेकर अड़े हुए हैं। इस मामले पर अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे है। बिहारियों के जीवन को आबाद करने की बजाय उसे बर्बाद कर दिया है। बिहार की प्रगति को दुर्गति की अग्नि में झोंक दिया है।’
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना
उन्होंने आगे लिखा, ‘बेसुध सरकार और उसके मुखिया के नेतृत्व में एक बरसात में ही सैंकड़ों पुल-पुलिया ढह जाते है। दो दशक से हर प्रकार की परीक्षाएं पेपर लीक और धांधली की भेंट चढ़ाई जा रही है। महंगाई हर घर-हर परिवार को खा रही है। छोटे बड़े व्यवसायों का व्यवसाय बर्बादी के कगार पर है। इनके शासन में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पलायन में बिहार अव्वल है।’ इससे पूर्व तेजस्वी यादव ने मोतिहारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ बताया और कहा कि वे होश में नहीं है। दो चार लोग दिल्ली में हैं और दो चार लोग पटना में जो अपने फायदे के लिए ये सरकार चला रहे हैं। सीएम को हाईजैक कर लिया गया है।
मोतिहारी में भी दिया था बयान
दरअसल मोतिहारी में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम से पहले तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही। उन्होंने इस दौरान कहा कि नीतीश कुमार रिटायर्ड हो चुके हैं और थक चुके हैं, वह कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। सरकारी बयानों पर कुछ बोल नहीं रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काम चलाया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि उनकी प्रगति यात्रा नहीं, यह अधिकारियों की लूट की छूट यात्रा है। 272 करोड़ खर्च कर यह प्रगति यात्रा निकाला गया है। यह सरकारी खजाना का बंदर बाट हो रहा है।