रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबत, इस राज्य की 17 ट्रेनें 25 जुलाई तक के लिए हुईं कैंसिल

GridArt 20230723 122839067

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी में इजाफा होने वाला है। दरअसल, बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड (SECR Train Cancel List) में थर्ड रेल लाइन का कामटी रेलवे स्टेशन से कनेक्शन के चलते गाड़ियों को रद्द किया गया है। जानकारी के मुताबिक, एसईसीआर की यह सभी 17 ट्रेनें 22 से 25 जुलाई तक रद्द रहेंगी।

लाइन मरम्मत का भी कार्य होगा

रेलवे के अधिकारियों मुताबिक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कामटी स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान लाइन मरम्मत का भी कार्य होगा। इसकी वजह से 22 से 25 जुलाई तक नॉन इंटरलाकिंग के चलते 17 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। ऐसे में चार दिनों तक प्रमुख ट्रेनों के पहिए थमे रहने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  1. 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  2. 22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  3. 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  4. 22 से 25 जुलाई तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  5. 22 से 24 जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  6. 22 से 24 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  7. 22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  8. 23 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  9. 22 से 25 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 08767 रायपुर-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  10. 22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08768 इतवारी-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  11. 22 से 25 जुलाई को डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  12. 22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  13. 22 से 25 जुलाई को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  14. 22 से 25 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 08714 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  15. 22 से 25 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08716 इतवारी-गोंदिया-बालाघाट पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  16. 22 से 25 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  17. 22 से 24 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 08212 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.