बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के बाद सियासी तूफान मचा हुआ है। इस पूरे मामले पर सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ लगातार बयानबाजी हो रही है। भाजपा लगातार लाठीचार्ज में चोट लगने की बातें कह मामले को जोरशोर से उठा रही है तो दूसरी तरफ पुलिस ने दावा किया है कि बीजेपी नेता की मौत लाठीचार्ज की वजह से नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट किया है और बीजेपी को बड़ी चुनौती दे डाली है।
बीजेपी नेता और जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह की मौत का मामला तूल पकड़ने के बाद ललन सिंह ने एक ट्वीट किया है और कहा है कि जब विजय सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ही नहीं तो लाठीचार्ज में कैसे घायल हुए? गोदी मीडिया ने इसका संज्ञान नहीं लिया जोकि संभव है क्योंकि मीडिया तो केंद्र सरकार के नियंत्रण में है..! गोदी मीडिया अफवाह फैलाने में ‘बड़का झुट्ठा पार्टी’ की सहयोगी है। अगर साहस है तो कोई श्री विजय सिंह पर लाठीचार्ज की वीडियो या साक्ष्य तो दिखाए?
वहीं पटना पुलिस का कहना है कि विजय सिंह की मौत पुलिस के लाठीचार्ज से नहीं हुई है। उनके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं हैं। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आने के बाद स्पष्ट होगा। पटना पुलिस ने इस पूरे मामले में तीन CCTV फुटेज का हवाला दिया है। पटना डीएम ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। इसमें कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपी जाए।