नालंदा में एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. चंडी थाना क्षेत्र के सरमेरा बिहटा पथ के गौढ़ापर गांव के पास ट्रैक्टर 20 फीट गड्ढे में जा गिरा, जिसमें 3 लोगों की दबकर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन लोगों को जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर से बाहर निकाला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग मानपुर के ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर पहुंचाने जा रहे थे, तभी ईंट लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे पुल से निचे गड्ढे में जा गिरा।
हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की दबकर मौत हो गई. जैसे ही ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी सभी लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतक में एक युवक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र पेढका गांव निवासी रामाधीन प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार जबकि एक मृतक ट्रैक्टर चालक का पुत्र बताया जाता है।