‘द अनस्टेबल PM कैंडिडेट’, नीतीश कुमार के खिलाफ बेंगलुरु की सड़कों पर लगे बैनर; पुलिस ने हटाया

F1SSZJyakAA09li e1689682434325

बेंगलुरु की सड़कों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए। ये सभी बैनर बेंगलुरु के चालुक्य सर्कल, विंडसर मैनर ब्रिज और हेब्बाल के पास एयरपोर्ट रोड पर लगाए गए है।

हालांकि, चालुक्य सर्कल से पुलिस कर्मियों ने बैनर हटा दिए है। संयुक्त विपक्ष की बैठक के दूसरे दिन से पहले पूरे बेंगलुरु में इस स्थान सहित कई स्थानों पर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।

भागलपुर ब्रिज का किया गया जिक्र

इन पोस्टर में भागलपुर ब्रिज के दोनों बार गिरने की तारीख का जिक्र किया गया है। बता दें, पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब बेंगलुरु में दूसरी बैठक हो रही है। इस बैठक में बिहार के दो बड़े नेता लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार शामिल होंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए इस बैठक में लगभग दो दर्जन विपक्षी पार्टियां शामिल हो रही हैं।

राहुल गांधी के भी लगे थे पोस्टर

नीतीश पर तंज कसने वाले इस पोस्टर से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ भी कई पोस्टर लगाए गए थे, जिसमें उन्हें देवदास के रूप में दिखाया गया था। इन पोस्टर में फिल्म देवदास के डायलॉग लिखे हुए थे। पोस्टर में एक तरफ शाहरुख खान और दूसरी तरफ राहुल गांधी की तस्वीर लगाई गई थी। इस पोस्टर में राहुल गांधी को रियल लाइफ का देवदास बताया गया था। पोस्टर में देवदास फिल्म के डायलॉग लगा कर कांग्रेस पर तंज कसने की कोशिश की गई थी।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts