पटना:राजधानी पटना का जेपी गंगा पथ मंगलवार को ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बना, जब भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने आकाश में साहस, शौर्य और गर्व का प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया। बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर आयोजित शौर्य दिवस की पूर्व संध्या पर हुए इस कार्यक्रम ने बिहार की धरती को रोमांच, देशभक्ति और आत्मगौरव से भर दिया।
बिहार के नीले आकाश में 9 हॉक-132 विमानों का प्रदर्शन
इस विशेष एयर शो में वायुसेना की नौ हॉक-132 जेट विमानों ने लहरदार फॉर्मेशन, लूप्स, रोल्स और धमाकेदार डाइव्स से आकाश को जीवंत कर दिया। इन करतबों ने न सिर्फ युवाओं बल्कि हर वर्ग के लोगों को रोमांचित कर दिया। साथ ही, यह कार्यक्रम देश की सैन्य शक्ति और तकनीकी कौशल का परिचायक भी बना।
तिरंगे और बाबू वीर कुंवर सिंह की छवि के साथ आसमानी सलामी
शो के एक विशेष क्षण में भारतीय वायुसेना के पाराजंपर्स ने तिरंगे के साथ स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर लेकर जब आकाश से धरती पर उतरना शुरू किया, तो पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। यह दृश्य लंबे समय तक लोगों के मन में जीवंत रहेगा।
लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में छात्र, युवा, बच्चे और आमजन जेपी गंगा पथ पर एकत्र हुए। बच्चों की आंखों में कौतूहल और युवाओं के चेहरों पर भारतीय वायुसेना के प्रति गर्व की चमक देखने को मिली। कैमरे, मोबाइल और आंखों के ज़रिये हर कोई इस ऐतिहासिक पल को कैद करने में व्यस्त नजर आया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिचायक
कार्यक्रम की सफलता राज्य सरकार की सूझबूझ और सशक्त प्रबंधन की भी परिचायक रही। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस आयोजन के लिए प्रभावशाली तैयारी की गई थी — सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक कंट्रोल, छात्रों के लिए बस सेवा, जलपान और मार्गदर्शन जैसी हर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
बिहार के भविष्य की नींव रखता आयोजन
यह आयोजन केवल वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने वाला और भारतीय वायुसेना में करियर की ओर आकर्षित करने वाला प्रयास बन गया। बिहार सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अब राज्य की पहचान बनता जा रहा है — जहां इतिहास की विरासत के साथ भविष्य के भारत की तस्वीर भी उभरती दिख रही है।