दुर्गा पूजा में द्वारकाधीश मंदिर का नजारा पटना में देखने को मिलेगा, मोतियों से होगी माता की रूप सज्जा

1fe9c95d003b8df2d022bfb16718bcab1697355343352169 original e1697358404846

हिंदुओं का प्रमुख त्योहार दशहरा को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दशहरा पर्व को खूबसूरत बनाने के लिए पटना में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल बनाया जा रहे हैं. इस बार इतवारपुर  दुर्गा पूजा समिति की ओर से गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है जिसकी ऊंचाई लगभग 100 फीट होगी. इस पंडाल को बनाने की तैयारी पिछले 20 दिनों से कारीगर कर रहा है. पंचमी तिथि 19 अक्टूबर को पंडाल पूरा बनकर तैयार हो जाने की उम्मीद है.

पूजा समिति के आयोजक मुनील यादव ने बताया कि इस बार यहां मां दुर्गा की मूर्ति भी काफी खास रहेगी. यहां 16 फीट का माता की मूर्ति बनाई जा रही है, जिसका पूरा रूप सजा मोतियों से होगा. इसके लिए बंगाल के कारीगर बुलाए गए हैं. मूर्ति को बनाने के लिए पटना और मधुपुर के कारीगर मिलकर काम कर रहे हैं. साथ ही पंडाल को बनाने के लिए पूरे कारीगर मधुपुर से बुलाए गए हैं इसमें अकेले पंडाल की लागत 18 से 20 लाख रूपये तो मूर्ति की लागत साढ़े तीन लाख रूपये के करीब खर्च होने के अनुमान है.

पिछले साल बनाया था मदुरई का मीनाक्षी मंदिर

पूजा समिति के आयोजक मुनील यादव ने बताया कि इतवारपुर पूजा समिति हर साल नए-नए रूप का पूजा पंडाल बनाती है. पिछले बार मदुरई का मीनाक्षी मंदिर बनाया गया था. इस बार गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है जो काफी आकर्षक होगा. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पूर्ण रूप से द्वारकाधीश भगवान कृष्णा की इतिहास से जुड़ा रहेगा.

पंडाल के आसपास ऊपर-नीचे सभी जगह महाभारत में भगवान कृष्ण की भूमिका को दर्शाया जाएगा जिसे कारीगर थर्मोकोल से उस आकृति को बनाएंगे. इस पंडाल में भगवान कृष्ण की बड़ी मूर्ति भी लगाई जा रही है. कुल मिलाकर भगवान कृष्ण से जुड़े दृश्य को इस पंडाल के जरिए से दिखाया जाएगा.

पंडाल को लाइटिंग से सजाया गया

पूजा समिति के आयोजक मुनील यादव ने कहा कि पंडाल और मूर्ति के साथ-साथ यहां लाइटिंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है. पटना और कोलकाता दोनों जगह के कारीगर संयुक्त रूप से लाइटिंग का काम कर रहे हैं जो काफी आकर्षक होगा. उन्होंने कहा कि पंडाल लाइटिंग मूर्ति सभी मिलाकर लगभग 35 लख रूपये खर्च होने के अनुमान है. इसके अलावा सप्तमी से लेकर नवमी तक  हर समय प्रसाद वितरण एवं नवमी के दिन महा प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts