हेड मास्टरों के नियुक्ति पत्र वितरण का खत्म हुआ इंतजार, सीएम नीतीश ने तारीख का किया ऐलान

IMG 1868IMG 1868

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हेड मास्टरों के बड़ी खुशखबरी दी है. उन्होंने रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत टीआरई-3 में चयनित 51,389 विद्यालय शिक्षको कोऔपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि 42 हजार 918 हेड मास्टरों को अगले महीने नियुक्ति पत्र मिलेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को टीआरई-3 में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. पटना के गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने सबसे पहले अरवल की नूतन कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया. नूतन कुमारी का चयन 11वीं-12वीं कक्षा के लिए हुआ है. वह आईटी कंपनी में काम करती थी जिसे छोड़कर अब बिहार में शिक्षक बनी हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से आयोजित शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया के तहत टीआरई-3 में चयनित 51,389 विद्यालय शिक्षको कोऔपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपे गए. इनमें से 10,739 शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं अन्य मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी मंत्री लगभग 100 शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

पटना, नालंदा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, सारण, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिलों के शिक्षकों को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। वहीं, शेष 30 जिलों के शिक्षकों को उनके जिला मुख्यालयों में आयोजित समारोहों में नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp