Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इंतजार की घड़ी खत्म, TMBU जल्द जारी कर सकता है स्नातक पार्ट 3 आर्ट्स का रिजल्ट

GridArt 20231004 100050716 1

TMBU में स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट 3 आर्ट्स का रिजल्ट जल्द प्रकाशित हो सकता है. इसको लेकर वैयारी अंतिम चरणों में है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि रिजल्ट संबंधित तैयारी चल रही है. कुछ तकनीकी चीज बाकी है, उसे तैयार कर दो से तीन दिनों में रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जायेगा.

बताया जा रहा है कि 25 हजार से अधिक छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित होना है. आपको बता दें कि पुर्व में ही पार्ट थ्री कॉमर्स व साईंस का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. विवि में पार्ट थ्री परीक्षा होने से करीब दो माह पूरा होने जा रहा है. वहीं, पार्ट टू के छात्रों को भी रिजल्ट का इंतजार है.

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इसी माह में पार्ट टू साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इस दिशा में काम चल रहा है. उधर, पार्ट थ्री रिजल्ट जारी होने के बाद विवि में पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया की तिथि घोषित की जा सकती है.

बताया जा रहा है कि इस बार पीजी में नामाकन ऑफलाइन मोड में ही लिया जायेगा. विवि में UMIS के तहत एजेंमी के नहीं रहने पर ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया नहीं होंगे.