किसानों के इंतजार की घड़ियां हुई समाप्त, सुरक्षा के किए गये पुख्ता इंतजाम, पोस्टर्स से पटा पूरा शहर

IMG 1331IMG 1331

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल भागलपुर आ रहे हैं लिहाजा पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैँ। वे कल किसानों के साथ-साथ आम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 300 जवानों ने भी कमर कस ली है। पूरा शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर से पट गया है। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में कुर्सियां सज चुकी है। टेंट का काम पूरा हो चुका है। सुरक्षाकर्मी अभी से अपनी जगह पर तैनात हो गए हैं।

NDimgd7fbee64c1114b529536083cfffef56013NDimgd7fbee64c1114b529536083cfffef56013

स्वास्थ्यकर्मी, अग्निशमन सेवा विभाग की गाड़ी से लेकर कई सुविधाएं हवाई अड्डा मैदान में दुरुस्त कर दी गई है। कृषि विभाग द्वारा कई स्टॉल लगाए गए हैं, जिसमें भागलपुर का कतरनी धान, जर्दालु आम से लेकर मकई, केला, मखाना, जर्दालु आम के स्टॉल लगाए गए हैं। देश के 9.7 करोड़ किसानों के इंतज़ार की घड़ी खत्म हुई।

NDimg35e2998df4754e878cb41f06df0d71d914NDimg35e2998df4754e878cb41f06df0d71d914

कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं क़िस्त जारी करेंगे। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से किसान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन होना है। देश के 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफ़र किए जाएंगे। इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में भेजे जाएंगे। 3.46 लाख करोड़ रुपये देश के 11 करोड़ किसानों के खाते में अब तक 18 किस्तों में भेजे जा चुके है।

कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम स्थल के साथ-साथ भागलपुर शहर को स्वच्छ और सुंदर बना दिया गया है। साफ-सफाई पूरी तरह से की गई है। हांलकि कार्यक्रम किसानों को समर्पित है तो इसके लिए जो तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं। वह भी भागलपुर और आसपास के प्रसिद्ध फलों व फसलों के नाम पर रखे गए है। मसलन केला द्वार, जर्दालु आम द्वार, मखाना द्वार, कतरनी धान द्वार, टमाटर द्वार बनाए गए हैं। इन दरवाजों से ही लोग व किसान प्रवेश करेंगे।

कार्यक्रम में 3 से 4 लाख किसानों के पहुंचने का अनुमान है। भागलपुर समेत 13 जिलों के एनडीए नेताओं, लोगों और किसानों को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर अड्डा में उतरेंगे और 3 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान कर जाएंगे। 2 बजकर 15 मिनट से 3 बजकर 15 मिनट तक किसानों को समर्पित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही कई योजनाओं की आधारशिला भी रखी जा सकती है। कई योजनाओं का उद्घाटन किया जा सकता है।

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां आज शाम तक पूरी कर ली जाएगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चार से पांच हजार जवानों के घेरे में हवाई अड्डा मैदान होगा। एसपीजी के घेरे में मंच होगा। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से आम लोगों को बैग, चार्जर, पावर बैंक, काला रुमाल, काला दुपट्टा, काला गमछा लेकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कार्यक्रम स्थल के एक से डेढ़ किलोमीटर दूर पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है।

Related Post
Recent Posts
whatsapp