राजधानी पटना में भी शुक्रवार को नीट के रिजल्ट को लेकर छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया है. राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से लगातार यह आरोप लगाया जा रहा है कि जानबूझकर केंद्र सरकार इस मामले में घालमेल करना चाह रही है।
‘रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है’: वहीं, राजद के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जिस तरह से नीट के रिजल्ट को लेकर बयान दे रहे हैं, उस से स्पष्ट है कि कहीं ना कहीं रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है. मेरा कहना है कि अगर गड़बड़ी नहीं हुई है तो फिर आर्थिक अपराध इकाई ने छात्रों को क्यों गिरफ्तार किया है और किस चीज की जांच कर रही है. इसका जवाब केंद्र सरकार को देना चाहिए।
“यह सरकार शुरू से ही ऐसे ही पेपर लीक कांड करवाने वाली सरकार रही है. लेकिन इस बार हम सभी विपक्षी दल एकजुट होकर इस सरकार का विरोध कर रहे हैं और निश्चित तौर पर जिस तरह से नीचे के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. कहीं ना कहीं इसका खुलासा होना चाहिए और जो टैलेंटेड छात्र हैं उन्हें न्याय मिलना चाहिए.” – एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता
‘छात्रों के साथ हो रहा खिलवाड़’: एजाज अहमद ने कहा कि लाखों छात्रों के भविष्य के साथ केंद्र सरकार लगातार खिलवाड़ कर रही है. जब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर सुनवाई किया और जवाब मांगा तब जाकर अलग-अलग लोगों की गिरफ्तारी हो रही है और सब कुछ सामने आ रहा है।
‘कई परीक्षा में पेपर लीक हुआ’: उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई परीक्षा में पेपर लीक हुआ है और उसमें भी भारी गड़बड़ी की गई है. केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार दोनों मिलकर लगातार छात्र के भविष्य को चौपट करने का काम कर रही है. विपक्ष के लोग लगातार ऐसे मामले पर सवाल उठाते रहे हैं. लेकिन विपक्ष की बातों को सत्ता पक्ष के लोग नहीं सुन रहे हैं जो कि कहीं से भी ठीक नहीं है।
‘सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है’: उन्होंने कहा कि हम लोगों को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से संज्ञान लिया है निश्चित तौर पर सारे मामले जल्द ही सामने आएंगे. फिलहाल बिहार में भी छात्रों में भी प्रदर्शन किया है और जिस तरह का पुलिस प्रशासन छात्रों के साथ कर रही है, वह कहीं से भी ठीक नहीं है।