भागलपुर : बीते 48 घंटे से बारिश वाले बादलों ने भागलपुर जिले में डेरा डाल दिया है। ये बादल रह-रहकर बारिश करा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 39.0 मिमी बारिश हो चुकी है तो वहीं दिन-रात के गिरे पारे ने मौसम सुहाना कर दिया है।
गर्मी तो पूरी तरह से गायब हो चुकी है, लेकिन तेवर नरम होने के बावजूद ये लोगों को पसीने निकाल रही है। बुधवार की शाम साढ़े पांच बजे से लेकर गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच 27.4 मिमी तो इसके बाद से लेकर गुरुवार की शाम साढ़े पांच बजे के बीच 10.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.0 व न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
बस आज भर बारिश के बीच सुहाना मौसम
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जहां ऐसे ही मौसम का मिजाज बना रहेगा तो वहीं शनिवार को बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी, लेकिन आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी।