इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन नए कप्तान के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरेंगी, जिसमें केकेआर की कप्तानी जहां अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं तो वहीं आरसीबी टीम की कप्तानी रजत पाटीदार संभाल रहे हैं। इस मैच में सभी की नजरें विराट कोहली और सुनील नारायण के बीच होने वाली दिलचस्प जंग पर रहने वाली है। आरसीबी की टीम साल 2019 में हुए आईपीएल सीजन में केकेआर को उसके होम ग्राउंड पर मात देने में कामयाब हुई थी तो वहीं इसके साल 2023 और 2024 में यहां पर खेले गए दोनों ही मैचों में केकेआर की टीम जीतने में कामयाब हुई थी।