भागलपुर. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण 30 सितंबर से छह अक्तूबर के बीच भागलपुर जिले में लगभग 230.8 मिलीमीटर झमाझम बारिश हुई. शुक्रवार को बारिश का सिस्टम धीरे-धीरे कमजोर पड़ चुका है. सात से 12 अक्तूबर के जिले में आसमान साफ रहने की संभावना है. इस दौरान बारिश नहीं होगी. शुक्रवार को भी आसमान में दिन भर बादल छाये रहे. हालांकि बारिश नहीं हुई. दोपहर बाद आसमान धीरे-धीरे साफ होने लगा था. जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा. पूर्व दिशा से 9.8 किमी / घंटा की गति से हवा चलती रही. सात से 12 अक्तूबर के बीच पूर्वी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 10 से 16 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है. किसान फसलों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं. हवा की गति कम रहने पर फसल में यूरिया डाल सकते है. वहीं दवा का छिड़काव कर सकते हैं. सब्जियों के खेतों से अतिरिक्त पानी के निकलने की व्यवस्था करें.