बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दुख भरी खबर सामने आई है। यहां शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दरअसल, बारात में जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के देवरिया बाजार के एक्मा पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि बारात में जा रही कार अचनाक अनियंत्रित होकर देवरिया बाजार के एक्मा पुल से नीचे नहर में गिर गई। कार में कुल 9 लोग सवार थे। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच मे जुट गई है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।