भागलपुर। बीते तीन दिन से रात में आसमान साफ रह रहा है। जिससे रात में बही पछुआ हवा ने रात में ठंड को बढ़ा दिया। ओस भरी रात में जहां लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है तो वहीं सुबह में हल्के कुहासे में लिपटी सुबह में लोगों को गर्म कपड़ा पहनकर ही घर से बाहर निकलना पड़ रहा है। हालांकि हर दिन की तरह सोमवार को भी दिन का मौसम गुलाबी रहा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी इस तरह का मौसम अगले चार दिनों तक जिले में बना रहेगा।
पांच दिन बाद रात का पारा कम होने के बजाय चढ़ गया
बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस उछल गया तो वहीं पांच दिन बाद रात का पारा नीचे आने के बजाय सोमवार को 0.2 डिग्री सेल्सियस चढ़ गया। सोमवार को अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश 0.8 व 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
अगले चार दिनों तक दिन गुलाबी तो रात में ठंड का एहसास
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अगले चार दिन तक जिले का मौसम ऐसे ही दिन में शुष्क तो रात में हल्की ठंड लिए रहेगा। रात में ओस पड़ेगी तो अलसुबह में कुहासा या कोहरा छाया रहेगा। जबकि दिन में गुनगुनी धूप दिन के मौसम को गुलाबी रंगत प्रदान करेगी। दिन एवं रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।