भागलपुर। हिमालयी क्षेत्रों के पहाड़ों पर इन दिनों पश्चिम विक्षोभ गायब है। जिससे पहाड़ों से आने वाली हवा के साथ ठंड नहीं आ पा रही है। वहीं इसके उलट बंगाल की खाड़ी से नमी खूब आ रही है, जिससे आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं तो सुबह में हल्की धुंध की परत बिछ गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो तीन दिन बाद शुष्क मौसम वाले दिन के फिरने का समय शुरू हो जाएगा।
बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 1.0 डिग्री सेल्सिस उछल गया तो वहीं रात के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा। बीएयू, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन के बाद मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाएगा। सुबह का धुंध खत्म होगा तो आसमान साफ होने के कारण ओस का पड़ना शुरू हो जाएगा। रात के तापमान में गिरावट होगी तो इसका असर दिन के मौसम पर पड़ेगा।