बिहपुर में चलती कार का चक्का खुला, तीन घायल

20241227 14114220241227 141142

बिहपुर। झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत बिहपुर बस स्टैंड चौक से करीब 200 मीटर पूरब एनएच 31 सर्विस रोड के पास गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे चलती कार का एक चक्का खुलने से कार अनियंत्रित होकर लोहे के बैरिकेड से जा टकरायी। वहीं कार और बैरिकेड के बीच में आ जाने के कारण अपने काम पर जा रहा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल मजदूर राशिद मंसूरी झंडापुर चकप्यारे का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार यह हादसा एक बाइक को बचाने की कोशिश में हुई। झंडापुर थाना पुलिस ने कार (बीआर19 आर4081) को जब्त कर लिया और घायलों को बिहपुर सीएचसी भेजा। वहीं कार चला रहे खगड़िया के मधेपुर निवासी शशांक शेखर और उनकी पत्नी रंजना सिंह भी घायल हुई। रंजना सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि घायल मजदूर और शशांक शेखर को मायागंज रेफर किया गया। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp