भागलपुर : नाथनगर स्टेशन फाटक के नजदीक रविवार शाम पांच बजकर 32 मिनट पर एक मालगाड़ी के इंजन के पहिए में आग लग गई। आग की लपट इंजन तक पहुंच गई। ड्यूटी पर तैनात प्वाइंट मैन की नजर आग की लपटों पर पड़ी। आनन फानन में प्वाइंट मैन रितेश कुमार अग्निशामक लेकर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
एसएम राजीव कुमार ने बताया कि इंजन के पहिए में आग लग गई। आग बुझाने के बाद पांच बजकर 32 मिनट पर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।