विनेश फोगाट की दमदार जीत पर झूमा पूरा देश, वीडियो में देखें रोमांचक पल
पेरिस ओलंपिक में मंगलवार का दिन भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के नाम रहा। 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में हिस्सा ले रहीं फोगाट ने पहले प्रीक्वार्टर फाइनल में पिछले ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट जापान की पहलवान युई सुसाकी को हरा कर सबको हैरत में डाल दिया था। इसके बाद क्वार्टर फाइनल में जब उन्होंने यूक्रेन की पहलवान ओकसाना लिवाच को भी मात दे दी तब लगने लगा कि फोगाट इस बार मेडल अपने नाम जरूर करेंगी। सेमीफाइनल में भी विनेश फोगाट ने निराश नहीं किया।
इसके बाद सेमीफाइनल में विनेश के सामने क्यूबा की यूस्नेलिस गुजमैन लोपेज से सामना हुआ। लेकिन, फोगाट के आगे यूक्रेन की पहलवान की एक नहीं चल पाई। फोगाट ने लोपेज को 5-0 से हराते हुए सेमीफाइनल अपने नाम कर लिया और फाइनल का टिकट कटा लिया। अब फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिकी पहलवान सारा हिल्डेब्रांट से होगा। इस तरह से विनेश फोगाट के खाते में सिल्वर मेडल आना तो तय हो गया है। उम्मीद है कि फाइनल में भी विनेश फोगाट ऐसा ही प्रदर्शन करेंगी और भारत को इस ओलंपिक गेम्स का पहला गोल्ड मेडल दिलाएंगी।
VINESH PHOGAT IS INTO THE FINAL, WILL FIGHT FOR GOLD!
No Indian female athlete has won an Olympic gold before.#Paris2024 pic.twitter.com/uJoTc4FfI8
— Susan Ninan (@ninansusan) August 6, 2024
सेमीफाइनल मुकाबले में फोगाट की जीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नेटिजेंस जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने विनेश के फाइनल में पहुंचने के बाद एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि व कुछ महीने पहले सड़कों पर आंदोलन कर रही थीं और अब वह ओलंपिक में पोडियम पर नजर आने वाली हैं। बता दें कि भारत की किसी भी महिला एथलीट आज तक ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक नहीं जीत पाई है। अगर फोगाट फाइनल मुकाबला जीत जाती हैं तो भारत के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.