एक की गलती के कारण किसी अन्य व्यक्ति का पूरा परिवार उजड़ सकता है. अगर आपको विश्वास ना हो तो देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित गाजियाबाद में जो कुछ हुआ वह अपने आप में प्रमाण है. बताया जाता है कि एक बस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है. आसान भाषा में कहा जाए तो एक ही परिवार में एक साथ छह जनाजा उठने वाला है. इतना की जानकारी मिलने के बाद से परिवार वालों में कोहराम मच गया है. लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
गाजियाबाद गलत दिशा से आ रही बस ने छह जानें लीं
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। गलत दिशा में आ रही बस सामने से आ रही कार से भिड़ गई। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर हैं।
मेरठ के गांव धनपुर निवासी नरेंद्र यादव अपने और भाई धर्मेंद्र के परिवार के साथ खाटू श्याम जा रहे थे। उन्हें गुरुग्राम से बहन को भी साथ लेना था। सुबह छह बजे एक्सप्रेसवे पर विजयनगर फ्लाईओवर पर गलत दिशा से बस आती दिखी। कार चला रहे नरेंद्र ने टक्कर से बचने की काफी कोशिश की, लेकिन आमने-सामने दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। इसमें नरेंद्र के अलावा परिवार की दो महिलाओं और तीन बच्चों की मौत हो गई। अलीगढ़ निवासी बस चालक प्रेमपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उस पर गैर इरादतन हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, बस नोएडा सेक्टर-67 स्थित कंपनी से संबद्ध है। चालक को गाजीपुर से सीएनजी भरवाने के बाद कंपनी के कर्मियों को लेने नंदनगरी जाना था। पर, वह एक्सप्रेसवे पर मेरठ से दिल्ली जाने वाली लेन में बस लेकर चल पड़ा। करीब 7 किलोमीटर तक वह विपरीत दिशा में बस चलाता रहा।