पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के जीत में विजयी चौका लगाकर अहम भूमिका निभाने वाले केशव महाराज भारतीय मूल के हैं और बजरंग बली के भक्त भी हैं. उनके बल्ले पर लगा ॐ स्टीकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज की पत्नी लेरिशा भी भारतीय मूल की ही हैं और कथक डांस में निपुण हैं।
केशव महाराज और लेरिशा की प्रेम कहानी एक दम फिल्मी है. दोनों ने ही एक लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था।
हालांकि केशव महाराज को केशव को लेरिशा से शादी करने के लिए परिवार को मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी।
केशव ने अपनी मां के 50वें जन्मदिन को शादी को मंजूरी लेने के लिए चुना. जन्मदिन के सेलिब्रेशन में केशव और लेरिशा एक दूसरे के हाथों में हाथ डाल कथक डांस किया था।
अगर दोनों की मुलाकात की बात की जाए तो केशव और लेरिशा की मुलाकात म्यूच्यूअल दोस्त के जरिए हुई थी. मुलाकातें आगे बढीं और दोनों रिलेशनशिप में आकर एक दूसरे को डेट करने लगे।
केशव और लेरिशा ने साल 2019 में सगाई करने के बाद अप्रैल 2022 में शादी की. कोरोना काल की वजह से दोनों परिवार को 3 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा।