ElectionJammu & Kashmir

लोकतंत्र की चल रही बयार, अंतिम चरण के मतदान के लिए जम्मू – कश्मीर तैयार

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत अपनी कला, संस्कृति, विरासत एवं त्योहारों के साथ-साथ अपने लोकतांत्रिक पर्वों के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है। ऐसा ही एक लोकतांत्रिक पर्व बीते कुछ दिनों से जम्मू – कश्मीर में मनाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के तहत पहले दो चरणों के लिए सफलतापूर्वक मतदान किया जा चुका है व 1 अक्टूबर को तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए मतदान किया जाना है। पहले दो चरणों के तहत 50 सीटों पर हुए मतदान में प्रदेश की जनता ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया था। अब तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए 40 सीटों पर मतदान किया जाना है, जिसके लिए जम्मू-कश्मीर की जनता पूरी तरह तैयार है। यहां इस लोकतांत्रिक पर्व को और खास एवं जनता के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए चुनाव आयोग भी पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और उससे पहले मतदान केंद्रों में मतदान एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल होगा।

दो संभाग, 7 जिले एवं 40 सीटें

तीसरे एवं अंतिम चरण में जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर, बारामुला, कुपवाड़ा और बांडीपोर जिला शामिल है जिनमें मतदान होना है । इस चरण के मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर में कश्मीर संभाग में 16 सीटें एवं जम्मू संभाग में 24 सीटें मतदान के लिए जाने वाली है। कश्मीर संभाग में करनाह, त्रेघम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा एवं गुरेज सीट पर मतदान होना है। जम्मू संभाग में उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व,   चेन्नी,   रामनगर, बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर,   रामगढ़, सांबा, विजयपुर, बिश्नाह, सुचेतगढ़ , आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण,  बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर एवं छंब सीट पर मतदान होगा।

39 लाख से अधिक मतदाता, 5000 से अधिक मतदान केंद्र 

तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर में 39 लाख से भी अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पात्र है। इस चरण के लिए कुल 39,18,220 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इनमें से 20,09,033 पुरुष मतदाता, 19,09,130 ​​महिला मतदाता और 57 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। 18-19 वर्ष की आयु के बीच के 1.94 लाख युवा, 35,860 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 32,953 बुजुर्ग मतदाता भी इस चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इस चरण के लिए 7 जिलों में 5060 मतदान केंद्र बनाए गए है। हर मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी समेत चार चुनाव कर्मचारी तैनात रहेंगे। कुल मिलाकर, तीसरे चरण के चुनाव के लिए 20,000 से ज्यादा मतदान कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात किए जाएंगे ।

40 सीटों के लिए 415 उम्मीदवार

तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार चुनावी मैदान में जमे हुए हैं। इन उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवारों की संख्या 28 है एवं पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 387 है। इस चरण के लिए जम्मू जिले में 109, बारामुला में 101, कुपवाड़ा जिले में 59, बांदीपोरा जिले में 42, उधमपुर जिले में 37, कठुआ जिले में 35, जबकि सांबा जिले में 32 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

प्रवासी मतदाता और विशेष मतदान केंद्र

भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम निर्देशों के अनुसार, कश्मीर संभाग के प्रवासी मतदाताओं के लिए विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। कश्मीर संभाग के प्रवासी मतदाताओं के लिए कुल 24 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें जम्मू में 19, दिल्ली में 4 और उधमपुर जिले में 1 विशेष मतदान केंद्र शामिल हैं।

विशेष मतदान केंद्र 

तीसरे एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए 50 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा प्रबंधित किए जाएंगे, जिन्हें पिंक मतदान केंद्र के रूप में जाना जाता है, 43 मतदान केंद्र विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों द्वारा संचालित किए जाएंगे और 40 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे। साथ ही, पर्यावरण संबंधी चिंता के बारे में संदेश फैलाने के लिए 45 ग्रीन मतदान केंद्र और 33 अद्वितीय मतदान केंद्र होंगे। 29 मतदान केंद्र एलओसी/आईबी के पास वहां रहने वाले निवासियों के लिए स्थापित किए गए हैं। इन विशेष मतदान केंद्रों के पीछे का उद्देश्य महिलाओं, विशेष रूप से सक्षम लोगों, पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं जैसे समाज के वर्गों के बीच जागरूकता फैलाना है ताकि वे आगे आएं और अपने मत के अधिकार का प्रयोग करें।

जम्मू – कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के शुरुआती दो चरणों के लिए मतदान प्रतिशत

पहला चरण 

 61.38 %

पहले चरण में इन सीटों पर हुआ भारी मतदान 

इंदरवाल – 82.16%

पैडर नागसेनी – 80.67 %

किश्तवाड़ – 78.24 %

डोडा पश्चिम – 75.98

 

दूसरा चरण 

57.31 %

दूसरे चरण में इन सीटों पर हुआ भारी मतदान 

श्री माता वैष्णो देवी – 80.45 %

सुरनकोट – 74.94%

पुंछ हवेली – 74.56 %

गुलाबगढ़ – 73.60 %

मेंढर – 73.56 %

Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे