भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की पत्नियों ने पहली बार रखा करवा चौथ का व्रत, खास अंदाज में किया किया चांद का दीदार

Screenshot 20231102 123516 Chrome

हर साल करवा चौथ (Karva Chauth 2023) का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. जिसमें विवाहित महिलाए अपने पति परमेश्वर की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है. इस साल भी बुधवार महिलाओं ने भारतीय संस्कृति के अनुसार करवा चौथ का महापर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया.

ऐसे में इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) की धर्म पत्नियां कहां पीछे रहने वाली थी. इस खास अवसर पर भारतीय खिलाड़ी ने केएल राहुल से अक्षर पटेल समेत इन 4 प्लेयर्स तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें वह अपने चांद का दीदार खास अंदाज में करती हुईं नजर आ रही है.

Indian Cricketer की पत्नियों ने रखा करवा चौथ का व्रत

Harbhajan Singh

 

इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) ने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से उनकी पूरे विश्व में जमकर तारीफ की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय खिलाड़ी भारतीय त्योहारों को मनाना में परांपरिक तरीके से मनाने कभी पीछे नहीं हटते हैं. वह आम आदमी की तरह त्योहारो पूरे हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इस साल चार इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) ने अपना पहला करवा चौथ (Karva Chauth 2023) मनाया.

KL Rahul

1. केएल राहुल और अथिया सेट्टी: इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) केएल राहुल ने इस साल बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के साथ शादी की थी. केएल राहुल इन दिनों मुंबई में ही है क्योंकि भारतीय टीम अपना अगला मुकाबाला श्रीलंका से वानखेडे में ही खेलेगी. ऐसे में यह खूबसूरत अपना पहला करवा चौथ (Karva Chauth 2023) का त्योहार मना रहा है.

Axar Patel

2. अक्षर पटेल और नेहा: टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हो गए थे. जिसकी वजह से विश्व कप में उनकी जगह आर अश्विन को चुना गया था. इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) अक्षर पटेल इन साल अपनी मंगेतर नेहा से शादी रचाई थी. यह खूबसूरत तोड़ी पहली बार करवा चौथ (Karva Chauth 2023) मना रही है.

 

3. ऋतुराज गायकवाड़ और उत्कर्षा पवार: ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम को एशियन गेम्स में गोल्ड मिला था. उन्होंने चीन में भारतीय झंड़े को बुलंद किया था. बता दें गायकवाड इस साल ही उत्कर्षा पवार के साथ सात फेरे लिए थे. ऐसे में यह कपल अपना पहला करवा चौथ (Karva Chauth 2023) मनाने में कैसे पीछे रह सकता था.

Shardul Thakur and Mithali Parulkar

4. शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर: विश्व कप 2023 में शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिला है. ठाकुर श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए इन दिनों मुंबई में है. यह कपल भी महानगर मुंबई में ही रहता है. वहीं मिताली पारुलकर ने अपनी पती की लंबी उम्र के लिए अपना पहला करवा चौथ (Karva Chauth 2023) रखा. बता दें कि इंडियन प्लेयर (Indian Cricketer) शार्दुल ठाकुर ने भी इसी साल 27 फरवरी को मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लिए थें.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts