पति के नशे की लत और आर्थिक तंगी से परेशान थी महिला, पहले मासूम को नहर में फेंका फिर खुद कूद पड़ी

IMG 5516 jpeg

बिहार के रोहतास से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां पति की शराब पीने की लत से परेशान तथा आर्थिक तंगी से मजबूर होकर एक महिला ने नहर में पहले तो अपने मासूम बच्चे को फेंक दिया, उसके बाद खुद भी छलांग लगा दी. दरअसल पूरा मामला करगहर इलाके का है.

रोहतास में बच्चे के साथ खुदकुशी की कोशिश :हालांकि किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में कूदकर महिला सहित बच्चे को बचा लिया. वहीं पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सेमरी गांव निवासी दीपक राम (बदला हुआ नाम) की पत्नी अपने पति के नशे के लत के कारण तथा आर्थिक तंगी से जूझ रही थी. परेशान होकर करगहर बाजार के थाना के पुल से नहर में पहले तो बच्चे को फेंक दिया, फिर खुद भी कूद गई.

स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से बचाया : वहीं मौके पर मौजूद पर किसी तरह स्थानीय लोगों ने गोताखोरों की मदद से महिला एवं बच्चों को नहर से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. वही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला एवं बच्चों को इलाज के लिए पास के ही पीएचसी में एडमिट कराया. जहां मां व बच्चा दोनों फिलहाल खतरे से बाहर है.

”पति के रोज-रोज के शराब पीने की लत से काफी परेशानी होती हूं. एक तो वह काम-धाम नहीं करते, जिस कारण घर में आर्थिक तंगी है. इन्हीं सब चीजों से तंग आकर मैंने यह कदम उठाया.”- पीड़ित महिला

आवास एवं राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन : इस घटना की जानकारी मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने महिला को आवास एवं राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया है. वही इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.