विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज होगा उद्घाटन; भागलपुर में प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर बांधेंगे समां
भागलपुर के सुल्तानगंज स्तिथ अजगैबीनाथ से बाबाधाम जाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूरा इलाका बोल बम के जयकारों से मग्नमय हो गया है। कांवरिया पथ पर दुकानें सज गई हैं। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का आगाज आज से ही होना है, जिसका विधिवत उद्घाटन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा करने की बात कही जा रही है।
वहीं समारोह में प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मनमोहित करेगें। साथ ही सरकार के 6 मंत्री के अलावा भागलपुर, बांका और जमुई के सांसद, विधायक, विधान पार्षद आदि उपस्थित होंगे। जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन लगातार पूरे इलाके का जायजा ले रहे हैं।
RAF जवानों की रहेगी तैनाती
वहीं सदर एसडीओ धनंजय कुमार की निगरानी में श्रावणी मेले की तैयारी की जा रही है। सदर एसडीओ ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है आज मेले का शुभारंभ हो जाएगा, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री और कई मंत्रियों के द्वारा किया जाना है।
एसडीओ ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से तमाम इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेले परिसर में 125 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। VVIPs की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, जिसमें R.A.F के जवान की तैनाती की जाएगी।
महिलाओं की सुविधा का रखा गया है ख्याल
महिलाओं की सुविधा के लिए महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, दस अलग-अलग थाने बनाए गए हैं। इस वर्ष 2 माह के सावन होने से लोगों में काफी उत्साह का माहौल है और भीड़ होने की संभावना ज्यादा है। इसको देखते हुए उनके ठहरने की भी व्यवस्था की गई है।
गंगा में कटाव से बचने के लिए जियो बैग लगा दिए गए हैं, जबकि एसडीआरएफ की टीम गंगा में पल-पल की रिपोर्ट देगी। ऐसा माना जा रहा है कि पूरे सावन महीने में 50 लाख से ज्यादा कांवरियों के आने का अनुमान है। जिले के वरीय अधिकारी सुल्तानगंज में तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों का आगमन भी शुरू हो गया है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.