Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कल से शुरू होगी पूजन विधि, इतने किलोग्राम है प्रतिमा का वजन

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2024
GridArt 20240115 154853200 scaled

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस बीच श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार (15 जनवरी) को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन विधि कल (मंगलवार, 16 जनवरी) से प्रांरभ हो जाएगी.

चंपत राय ने आगे कहा कि यह पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी. उन्होंने कहा, ”रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होकर 1 बजे तक पूरी हो जाएगी. इसको लेकर प्लानिंग की जा रही है. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चीफ मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मनोभाव प्रकट करेंगे.”

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम भगवान की प्रतिमा 150 से 200 किलोग्राम की है.