Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

महंगाई का सितम : दोगुने हुए आलू-प्याज के दाम

ByKumar Aditya

सितम्बर 25, 2024
pyaj onion

खुदरा महंगाई बीते दो माह से चार फीसदी से नीचे है, लेकिन आपकी थाली में मुख्य भोजन के तौर पर शामिल प्रमुख सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

बीते दो साल में आलू-प्याज और टमाटर की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। मसूर को छोड़ अन्य दालों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं।

आरबीआई ने मासिक समीक्षा में माना है कि इन तीनों सब्जियों के दाम बीते दो वर्ष में करीब दोगुना या उससे अधिक बढ़ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2022 से सितंबर 2024 के बीच दाम तेजी से बढ़े हैं। प्याज के औसत दाम देश के कई हिस्सों में 100 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गए हैं।

आलू की कीमत भी 60 रुपये प्रति किग्रा से ऊपर चली गई है। टमाटर अभी 50 रुपये प्रति किग्रा के करीब है।