दसवीं पास युवक मजदूरी का काम करता था। नेताओं के यहां भी मजदूरी करने जाता था। उनकी सुरक्षा, स्कार्ट और अन्य सरकारी सुविधाएं देखकर उसका मन इसी तरह का जीवन जीने का करने लगा। और फिर उठाया बड़ा बनने का बड़ा कदम। आप भी गच्चा खा जाएंगे। हकीकत जान सिर खुजलाने लगेंगे।
फिर दिमाग लगाना शुरू किया और ऐसा कर डाला, जिस शहर वह पहुंचता पुलिस स्कार्ट करने लगी. बड़े-बड़े अफसर भी सैल्यूट करने लगे. लेकिन यह सुविधा लंबे समय तक नहीं चला गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अनस मलिक ने बताया कि वह 10वीं पास है तथा पहले फोर सीलिंग( मजदूरी) का काम करता था. उसके बाद धीरे-धीरे क्षेत्रीय नेताओं के सम्पर्क में आया और उनकी पुलिस सुरक्षा, एस्कॉर्ट व अन्य सुविधाएं लेते हुए देख इसके मन में भी ऐसी लाइफ स्टाइल से रहने का मन करने लगा।
और उसने कुछ ऐसा करने की ठानी और फिर किया कुछ ऐसा। उसने मानव अधिकार न्याय आयोग उत्तर प्रदेश (Human Rights Justice Commission Uttar Pradesh State) कार्यालय 608 गोमती नगर लखनऊ व राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक की लाट और उसके नीचे नीति आयोग अनस मलिक अध्यक्ष का लैटरपैड छपवाया और गोल मोहर बनवायी। उस पर अपने भ्रमण कार्यक्रम या अन्य कोई काम करता तो लेटर लिखकर उस पर गोल मोहर लगाकर अपने हस्ताक्षर करता और मेल कर देता था. लोगों को कोई शक न हो इसके लिए पैड पर निजी सचिव, स्टॉफ कार चालक, पी0एस0ओ0 आदि के भी नाम व नम्बर लिख देता था. अपने जानने वाले को सफेद कपड़े पहनाकर अर्दली का साफा लगवा देता था।
इस तरह भोले भाले लोगो मे अपना रौब गांठता था। थाने, तहसील या अन्य सरकारी कार्यालयों में अपना फर्जी परिचय मानव अधिकार न्याय आयोग का अध्यक्ष व नीति आयोग का सदस्य बताकर काम करवाता था. जिसका काम हो जाता था, उससे बाद में अनुचित लाभ लेता. पूर्व में पुलिस विभाग में सिपाही पद की भर्ती निकली थी, जिसमें इसके आस-पास के जानने वालों ने भी परीक्षा दी थी, इसने उनके बीच यह बात फैलाई की यह उच्च पद पर आसीन है तथा सरकार में काफी पकड़ है, सिफारिश कर देगा तो नौकरी लग जाएगी।
कुछ लोगों से उनके प्रवेश पत्र व अन्य कागजात भी ले लिये थे, यदि किसी की नौकरी उसकी अपनी मेहनत से लग जाती तो अनस उपरोक्त उससे अनुचित लाभ लेता था. क्राइम ब्रांच यह जांच कर रही है कि इस फर्जीवाड़े में उसके साथ और कौन-कौन हैं और किस किस का हाथ इसके ऊपर है।