बिहार के सीवान जिले में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रेमिका से मिलने आया हुआ था प्रेमी
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव का है। मृतक की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के शुभहाता निवासी ललन सिंह के बेटे शिवम कुमार उर्फ बम के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि वैलेंटाइन डे पर शिवम कुमार उर्फ बम को उसकी प्रेमिका ने मिलने के लिए बुलाया था। इस दौरान दोनों को प्रेमिका के पिता ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया और फिर उन्होंने शिवम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को गांव में फेंक दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, पुलिस प्रेमिका और उसके पिता सहित अन्य चार लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई है। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन काफी आक्रोशित नजर आ रहे हैं।